Friday, 2 May

जयपुर।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर शनिवार देर रात राजस्थान मण्डप का अवलोकन किया और यात्रियों के लिये बनाए पंडाल व प्रचार-प्रसार से संबंधित आकर्षक फोटोज व रोचक दृश्य-श्रव्य सामग्री के साथ ही यात्रियों के ठहराव की शानदार व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा अल्पकालिक प्रवास हेतु सुविधाएं देने के उद्देश्य से निर्मित राजस्थान मंडप में ही रात्रि विश्राम किया। गौरतलब है कि आस्था के इस महापर्व में राजस्थान के साथ ही साथ पूरे देश से श्रद्धालुओं की भीड़ पूर्ण उत्साह से उमड़ रही है। मुख्यमंत्री ने आज सुबह विधिवत पूजन कर संगम में डुबकी लगाई और प्रदेश और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version