चंडीगढ़
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इसी बीच पंजाब के साथ लगते पाकिस्तान की सीमा पर गुरदासपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ा है। बीएसएफ ने 3-4 मई की आधी रात घुसपैठिए को भारतीय सीमा में दाखिल हुए पकड़ा है। इससे पहले की पाकिस्तानी नागरिक बॉर्डर क्रॉस कर भारत में पहुंच पाता इससे पहले ही बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया। आरोपी का नाम मोहम्मद हुसीनान पुत्र मोहम्मद अजमल निवासी गुझरावाला (पाकिस्तान) का रहने वाला है।
बीएसएफ ने घुसपैठिए मोहम्मद हुसीनान को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि उसके भारत में घुसपैठ की जानकारी हासिल की जाए सके। आरोपी से उसके मंसूबों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। उसके भारत में प्रवेश के मकसद का पता लगाया जाएगा।
पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों का मानना है कि पाकिस्तानी नागरिक हुसीनान अकेला नहीं आया, बल्कि उसके साथ कोई अवैध रूट या नेटवर्क सक्रिय हो सकता है। इसलिए उसे दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। इसके अलावा बीएसएफ ने गुरदासपुर सीमा क्षेत्र में अपनी पैट्रोलिंग और चौकसी बढ़ा दी है। स्थानीय ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत बीएसएफ और पुलिस को देने का निर्देश दिया गया है।
इससे पहले पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने दो जासूसों को गिरफ्तार किया था। आरोपी सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन उजागर हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पलक शेर मसीह और सुरज मसीह के तौर पर हुई है। दोनों को अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेजीं।
Source : Agency