इस्लामाबाद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जोरदार एयरस्ट्राइक पाकिस्तान के अंदर घुसकर की थीं। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने जंग तो छेड़ दी, लेकिन उसमें भी मुंह की ही खा रहा है। हर दिन पाकिस्तान के शहरों तक में भारत टारगेट कर रहा है, जबकि पाकिस्तानी हमले आसमान में ही नाकाम हो रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को पाकिस्तान की संसद में जंग को लेकर डिबेट हुई तो एक सांसद ने अपनी सरकार को गीदड़ बता दिया। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के सांसद शाहिद अहमद ने कहा कि शहबाज शरीफ की सरकार तो गीदड़ है। उन्होंने कहा कि इतने कमजोर लोग हैं कि नरेंद्र मोदी का नाम तक लेने से डरते हैं।
शाहिद अहमद ने टीपू सुल्तान के एक कथन का जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ की सीधे गीदड़ से ही तुलना कर दी। शाहिद अहमद ने कहा,’अगर एक लश्कर का सरदार यदि शेर हो और उसकी सेना में गीदड़ हों तो भी वे शेर की तरह जंग लड़ते हैं। लेकिन नेतृत्व यदि गीदड़ के हाथ में तो शेरों का भी दम कम हो जाता है। जब आपका नेता और वजीर-ए-आजम यानी प्रधानमंत्री बुजदिल हो तो आप अवाम को क्या पैगाम देंगे। ऐसा नेता हमारे पास है, जो नरेंद्र मोदी का नाम तक नहीं लेता। इसमें भी डरता है।’ उन्होंने कहा कि शहबाज शरीफ ने तो अपने भाषण में नरेंद्र मोदी का नाम तक नहीं लिया। इनके कारोबारी ताल्लुक हैं। ये उनका नाम तक नहीं ले सकते। नवाज शरीफ का तो भारत पर एक बयान तक नहीं आया।
इमरान खान के करीबी सांसद ने कहा कि सीमा पर जिस तरह के हालात हैं, उसमें कहा जा रहा है कि हमें बहादुरी के साथ लड़ना है। मेरा कहना है कि आखिर वह कौन लोग हैं, जिन्होंने अपने स्वार्थ के लिए इमरान खान जैसे नेता को बंद कर रखा है। उन्होंने कहा कि मेरा या आपके भाषणों से कौम आपके साथ नहीं आएगी। हम उनसे कल जेल में मिलने गए तो इसकी भी परमिशन नहीं मिली। हमारी उम्मीद थी कि वह कौम के लिए कोई बात कहेंगे, जिसे हम जनता के बीच पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि 9 मई, 2023 को जिस तरह से कौम के महबूब लीडर को पकड़ा गया, वह आज भी लोगों को याद है। पाकिस्तान की कौम उन लोगों से नफरत करती है, जिन्होंने इमरान खान को पकड़ा। उन्होंने कहा कि जंग होगी तो हम अपने मुल्क के साथ खड़े होंगे।
सांसद बोले- आपके तो घर यूरोप में भी हैं, हम कहां जाएंगे
शहबाज शरीफ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जंग होगी तो हम ही साथ देंगे क्योंकि हमें यहां वक्त गुजारना है। आप लोगों के तो यूरोप से लेकर यूएई तक में घर हैं। मैं कह दूंगा कि हम आपके साथ खड़े हैं, लेकिन मुल्क की अवाम आपके साथ खड़ी नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिर इमरान खान को जेल में क्यों रखा गया है। वह जब कहेगा कि हम लड़ सकते हैं तो पूरा पाकिस्तान फौज के साथ खड़ा होगा। आपने 9 मई को महिलाओं तक को सड़कों पर घसीटा। हम सब कुछ भूलने के लिए तैयार हैं, लेकिन इमरान खान को जेल से निकालो। परेड ग्राउंड में जलसा रखिए।
Source : Agency