Thursday, 8 May

पटना

राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर मंगलवार की शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गई, जब एक साथ चार गाड़ियों में सवार होकर पुलिस का लवाजमा फिल्मी अंदाज में अपराधियों को पकड़ने के लिए कूदा। मामला पटना विशेष बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई का था। इस दौरान टीम ने जेपी गंगा पथ पर गाड़ी से पीछा कर शराब माफिया जयकांत को गिरफ्तार किया। उसके दो बाउंसरों और दो चालकों को भी हिरासत में लिया गया। दोनों बाउंसर पूर्व सैनिक हैं। पूर्व सैनिकों से दो राइफलें, 32 गोलियां और चार गाड़ियां बरामद की गई हैं।

देर रात लगभग 1 बजे इसकी जानकारी डीएसपी सिटी-2 गौरव कुमार ने मीडिया को दी। जयकांत पटना सिटी के चौक इलाके का रहने वाला है। उस पर शराब तस्करी के तीन दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। हत्या का भी एक मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है। इसी साल 23 फरवरी को जयकांत की हत्या करने के इरादे से उसके विरोधी पटना सिटी के अनिल राय ने उस पर गोली चलाई थी, लेकिन वह बच गया था।

2022 में वह बेउर जेल में बंद था। उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जेल प्रशासन ने दिसंबर 2022 में उसे भागलपुर जेल भेज दिया था। दीघा थानेदार ने बताया कि जयकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसके दो बाउंसरों को भी उठाया गया है। सूत्रों के अनुसार, जयकांत मंगलवार की देर रात किसी शादी में शामिल होने जा रहा था। एसटीएफ कई दिनों से उसके पीछे लगी थी। जैसे ही वह गाड़ी में निकला, पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे गोली मारने की चेतावनी दी, तो जयकांत रुक गया। इसके बाद पुलिस ने उसे बाउंसरों और दो चालकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version