Thursday, 8 May

लुधियाना
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में 9422 ने राशन डिपो अलॉट किए जा रहे हैं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को दिए जाने वाले राशन डिपुओं की अलॉटमेंट की प्रक्रिया लगभग मुकम्मल कर ली गई है। असल में पंजाब सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ और ‘अंत्योदय अन्न योजना’ से जुड़े लाभपत्र परिवारों अनाज पहुंचने के लिए की प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने के लिए पंजाब के विभिन्न इलाकों में नए राशन डिपो खोले जा रहे हैं ताकि योजना से जुड़े असल परिवारों को सरकार की बहुमूल्य योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके। राशन डिपो अलॉटमेंट पॉलिसी एक अहम और दिलचस्प पहलू यह भी है कि सरकार द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप से संबंधित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से महिलाओं को 322 राशन डिपो दिए जा रहे है ताकि पुरुषों की तरह महिलाएं भी खुद कमाकर अपने परिवारों और बच्चों का पालन पोषण अच्छे तरीके के साथ कर सके।

विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सरकार द्वारा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 7893 जबकि शहरी क्षेत्रो में 1529 में नए राशन डिपो अलॉट किए जा रहे हैं जिसमें से शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्रों में 260 डिपो महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के होंगे। इस कड़ी में जालंधर का शेयर सबसे अधिक 1026 है इसके बाद पटियाला दूसरे नंबर पर 996 और लुधियाना तीसरे पायदान पर 757 नए राशन डिपो खोलने के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं राशन डिपो अलॉटमेंट लिस्ट में बठिंडा को एक भी नया डिपो नहीं मिलने की बात सामने आ रही है। काबिले गौर है कि पंजाब सरकार द्वारा राशन डिपो लेने वाले अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित चाहवान परिवारो से आवेदन पत्र मांगे गए थे।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version