Thursday, 8 May

नई दिल्ली
गुजरात टाइटंस से IPL 2025 के 56वें मुकाबले में हारने के बाद मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ समीकरण थोड़ा गड़बड़ा गया है। MI के खाते में अब 12 मैचों में 14 अंक है और टीम आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। मुंबई के बचे दो मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है। अगर अगले दो मुकाबलों में से किसी एक में भी कुछ ऊंच-नीच हो जाती है तो मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो सकती है। जी हां, 5 बार की चैंपियन टीम पर एक हार से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आईए समझते हैं कैसे-

अगर मुंबई इंडियंस की टीम अपने बचे दो मुकाबलों में से एक भी मैच हारती है तो उनकी गाड़ी 16 पॉइंट्स तक रुक जाएगी। ऐसे में दिल्ली और कोलकाता के पास उनके आगे निकलने का मौका होगा। वहीं लखनऊ उनकी बराबरी कर सकती है। लखनऊ से मुंबई को ज्यादा डर नहीं है क्योंकि उनका नेट रन रेट एलएसजी से काफी बेहतर है। डर है तो दिल्ली और कोलकाता का, एक और मैच हारने पर मुंबई इंडियंस को इन टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा और दुआ करनी होगी कि यह टीमें 16 अंकों से आगे नहीं बढ़ पाए।

मुंबई इंडियंस का एक मैच धुला तो क्या होगा?
मुंबई के बचे दो मुकाबले धर्मशाला और मुंबई में हैं, अगर यहां एक भी मैच बारिश की वजह से धुलता है तो मुंबई की गाड़ी 17 अंकों पर अटक जाएगी। वहीं अगर उन्हें अन्य मैच में हार का सामना करना पड़ता है तो MI 15 अंकों से भी आगे नहीं बढ़ पाएगी। ऐसे में मुंबई की स्थिति ज्यादा खराब हो जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version