Wednesday, 7 January
Bhopal। राज्य शासन ने सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री शिशिर कुशवाहा को संविदा पर नियुक्ति प्रदान करते हुए नर्मदा विकास प्राधिकरण में सदस्य अभियंता बनाया है। एक अन्य आदेश के तहत श्याम सुन्दर कमाक राउत अधीक्षण यंत्री, कार्यालय मुख्य अभियंता, इंदिरा सागर परियोजना (नहरें) सनावद को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अधीक्षण यंत्री, नर्मदा विकास मंडल क्रमांक-10 धार के पद का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से सौंपा गया है। 
Share.
Exit mobile version