Saturday, 10 May

छिंदवाड़ा। एसडीएम पद से इस्तीफा देकर चर्चा में आईं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे कांग्रेस में शाम‍िल हो गई। कमल नाथ की मौजूदगी में न‍िशा बांगरे ने कांग्रेस की सदस्‍यता ली।कमलनाथ ने जनसभा में संबोधन के दौरान कहा कि निशा जी, कोई बात आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, हम आपसे प्रदेश की सेवा कराएंगे, आप उदाहरण बनेंगी।

इस तरह छतरपुर की पूर्व डिप्टी निशा बांगरे चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस पर तस्वीर शीशे की तरह साफ हो गई है। छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान के बाद अब ये तय हो गया है कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी। आमला से कांग्रेस मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। 
Share.
Exit mobile version