Friday, 9 May

सागर
अदमदाबाद से कोलकाता जाने वाली ट्रेन के शौचालय में एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला है। शौचालय में शव लटके होने की सूचना के बाद सागर रेलवे स्टेशन पर एफएसएल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव काे फंदे से नीचे उतारा गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेन सागर स्टेशन पर रुकी रही। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सागर रेलवे स्टेशन प्रबंधन को सूचना मिली कि बीना की ओर से आ रही गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता के सामान्य कोच के शौचालय में एक युवक का शव फंदे पर लटका है।
सूचना मिलने ही सागर रेलवे स्टेशन पर एफएसएल, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोपहर 2.10 बजे सागर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन आकर रुकी।
ट्रेन के सबसे आगे वाले डिब्बे के जनरल कोच के शौचालय में ऊपर की ओर लगे हेंगर में शर्ट के फंदे पर युवक का लटका हुआ मिला। एफएसएल ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए।
वहीं जीआरपी ने ट्रेन के डिब्बे में मौजूद अन्य यात्रियों से पूछताछ की। युवक की तलाशी ली गई, लेकिन उसकी शिनाख्ती नहीं हो पाई। शौचालय में युवक की शर्ट के फंदे पर ही शव लटका हुआ था।
उसके घुटने मुड़े हुए थे। जांच के बाद पुलिस ने शव को ट्रेन से नीचे उतारा। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल के करीब होगी।
बताया जा रहा है कि दोपहर करीब सवा बाहर बजे बीना स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहा एक यात्री जब शौचालय में गया तो उसने शव को फंदे पर लटकता देखा।
इसके बाद उसने रेलवे स्टाफ को इसकी सूचना दी। ट्रेन से स्टेशन पर पहुंचते ही डिब्बे से सभी यात्री नीचे उतर आए। इसके एक घंटे बाद करीब सवा तीन बजे ट्रेन स्टेशन से आगे की ओर रवाना हुई।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version