भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक बेहद नजदीक है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर ‘कमल खिलाने’ के लिए पूरा जोर लगा रही है। भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे को आगे रखकर चुनाव लड़ रहा है। इस बीच वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी हल्के-फुल्के अंदाज में यह जरूर जता दिया है कि वह भी प्रदेश में कमान संभालने की चाहत रखते हैं। मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर विजयवर्गीय अपनी हंसी नहीं रोक पाए और इस बात का जिक्र करने वाले के मुंह में घी-शक्कर’ कहकर इरादे साफ कर दिए।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में रविवार को भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने कहा कि ऐप पर पढ़ें प्रदेश के आप सीनियर नेता हैं, कार्यकर्ता आपको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसे आप किस रूप में देखते हैं? यह सुनते ही विजयवर्गीय ने कहा आपके मुंह में घी-शक्कर। यह कहकर विजयवर्गीय ने जोर का ठहाका भी लगाया।