Saturday, 17 May

पलवल
जिले की होडल अपराध जांच शाखा और थाना पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर होडल के नंगला निवासी एक व्यक्ति को नशीला पदार्थ हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ होडल थाने में नशा तस्करी और हत्या के प्रयास के 22 मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से 11 ग्राम हीरोइन बरामद की है जिसकी बाजार में कीमत लगभग एक लाख रुपए है।

11 ग्राम हेरोइन बरामदः थाना प्रभारी
होडल थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि होडल की अपराध जांच शाखा और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने होडल की गौशाला मार्केट के निकट एक युवक को नशीला पदार्थ हेरोइन सहित काबू किया गया। टीम ने आरोपी युवक के पास से 11 ग्राम हेरोइन नशीली पदार्थ को बरामद किया हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान वेदन उर्फ वेदप्रकाश निवासी नया नंगला होडल के रूप में हुई हैं। टीम ने आरोपी के खिलाफ नशीले पदार्थ की बिक्री करने के मामले में मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि गौशाला मार्केट के निकट वेदन उर्फ वेदप्रकाश नशीला पदार्थ बिक्री करने का काम करता हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को काबू कर लिया। इस दौरान डीएसपी कुलदीप को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया जो मौके पर पहुंचे और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से पोलिथीन में सफेद पदार्थ मिला। जब इसकी जांच की गई तो सफेद रंग का नशीला पदार्थ हेरोइन मिली। जब पकड़े गए नशीले पदार्थ का वजन किया तो वह 11 ग्राम पाया गया, जिसकी बाजार में लगभग 1 लाख रुपये बताई गई हैं। टीम ने पकड़ी गई हेरोइन को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

आरोपी के खिलाफ 22 मामले दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वेदन के खिलाफ पहले भी पुलिस थाने में हत्या का प्रयास, एनडीपीएस सहित अन्य धाराओं के तहत 22 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि शहर में नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए आरोपियों के मकानों को भी तोड़ा जाएगा। इस मामले में टीम कार्रवाई में जुटी हुई हैं। थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल ने बताया कि जो थाना क्षेत्र के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं और बेचते हैं उन सभी की लिस्ट तैयार की जा रही हैं और जल्द ही सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version