मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव लालू छपरा गांव के पास एक चौड़ से बरामद हुआ था। पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार प्रेम प्रसंग में पूर्व प्रेमी द्वारा हत्या कर शव को फेंक दिया गया था। इस मामले में पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। साथ ही फरार आरोपी के खिलाफ छापामारी कर रही है।
पूरे मामले में एसडीपीओ सरैया अनुमंडल कुमार चंदन ने बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए SKMCH भेजा जा चुका था। जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसको पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव पर गर्दन के ऊपर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। हत्या से पूर्व पिटाई की गई है, जिसमें जख्म के निशान हैं। बाकी बातें जो चल रही हैं, वह भ्रामक हैं।
Source : Agency