जयपुर
राजस्थान के कोटा में तार चोरी के आरोप में आठ साल के बच्चे को निर्वस्त्र कर नृत्य कराया गया, जूते से पिटाई की गई और करंट भी लगाया गया। घटना का वीडियो शुक्रवार को सार्वजनिक हुआ तो पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने जांच का आदेश दिया। महावीर नगर और आरकेपुरम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार वीडियो कोटा के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के सामने जीएडी सर्किल के गणेश मेले का है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि बच्चा बुधवार रात को गणेशोत्सव में गया था। रात करीब साढ़े 12 बजे छह युवकों ने उस पर तार चोरी का आरोप लगाया। उसने इन्कार किया, लेकिन युवकों ने उसके कपड़े उतरवा दिए और जबरन नचवाया।
बच्चे से जबरन खुद को चोर कहने को कहा
आरोपित युवकों ने ही घटना का वीडियो बनाया और वायरल किया। उन्होंने बच्चे को करीब छह घंटे तक प्रताड़ित किया। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक बच्चे से कह रहे हैं कि तुम बोलो कि मैं चोर हूं, मैंने तार चोरी किया है। स्वजनों का आरोप है कि बच्चे को बिजली का करंट भी लगाया गया। उसे उन्होंने गुरुवार सुबह करीब छह बजे छोड़ा।
Source : Agency