डेहरी
महेश सिनकर प्रदेश प्रवक्ता अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति के निर्देश पर समिति संभागीय अध्यक्ष इंदौर दिलीप शुक्ला मार्गदर्शन पर अध्यक्ष मा,डल्लू कुमार सोनी जी द्वारा हेमंत कुशवाह जी को अधिमान्य पत्रकार नेतृत्व समिति जिला अध्यक्ष धार नियुक्त किया गया है । श्री कुशवाह पत्रकारिता जगत में पिछले 9 वर्षों से लगातार पत्रकारिता जगत पर कार्य कर रहे हैं । भास्कर के प्रतिनिधि के रूप में ग्रामीण अंचल डेहरी नगर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
जन-जन के समाचारों को प्रकाशित कर अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं श्री कुशवाह मिलनसार जुझारू एवं करवट योग मृदभाषी के साथ-साथ अच्छी छवि और अच्छे नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं इनकी लगन और रुचि को देखते हुए समिति ने इनको धार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है । इनकी नियुक्ति पर क्षेत्र के पत्रकार गणों के साथ साथ मिलनसार लोगो ने भी बधाई दी जिनमें पत्रकार साथी सरदार सिंग देसाई, मुकेश गेहलोद,नितिन सिलाका,संजय मूलेवा,रविराज राठौर, तापोस दास,सुनील राठौड़,संदीप राठौड़,अप्पू भोेपे आदि ग्रामीण जनों ने बधाई दी गई ।
Source : Agency