Monday, 1 September

पलवल

हरियाणा के पलवल जिले में ब्लॉक डेवलपमेंट एंड पंचायत ऑफिस (BDPO) से ₹50 करोड़ से अधिक की हेराफेरी के मामले में राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Vigilance Bureau) ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी सुनील, पलवल निवासी चतर सिंह और गोल्डी, तथा महौली गांव के श्याम सिंह के रूप में हुई है.

दरअसल, जांच के दौरान सामने आया कि इन आरोपियों के खातों में बड़ी मात्रा में सरकारी धन ट्रांसफर किया गया था. ब्यूरो के अनुसार, फर्जी कंपनी ‘दीपक मैनपावर’ को ₹10 हजार का भुगतान किया गया, जो आरोपी राकेश क्लर्क से जुड़ी थी. इसके अलावा, सुनील के खाते में ₹33.19 लाख, चतर सिंह के खाते में ₹10.42 करोड़, श्याम सिंह को ₹48.06 लाख और गोल्डी को ₹15 लाख ट्रांसफर किए गए.

इन सभी ने अपने-अपने खातों से यह पैसा नकद में निकाल लिया. ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि बैंकिंग रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों से पूछताछ जारी है. इससे पहले इस केस में नौ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो इस समय जेल में बंद हैं. उन सभी के खिलाफ पलवल की अदालत में चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

ब्यूरो अब इन सभी की संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया में भी जुटा है. अधिकारी का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इस घोटाले के पीछे की पूरी साजिश और जिम्मेदार सभी लोगों की पहचान हो सके. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की सक्रिय नीति का हिस्सा मानी जा रही है.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version