Tuesday, 13 January

पटना।

एक तरफ पूरा देश नए साल के जश्न मनाने में जुटा है। वहीं दूसरी तरह पटना में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र की ताहिर लेन स्थित जयंती निवास के एक कमरे में पूर्णिया निवासी दो युवतियों को शराब पिला कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया।

विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। वारदात सोमवार की रात लगभग दो बजे की है। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने मौके से दोनों युवतियों को मुक्त कराया। राजीव नामक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी को थाने लेकर आ रही थी कि राजीव उनकी चंगुल से छूट कर फरार हो गया। दोनों युवतियां डांसर बताई जाती हैं। थानेदार ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। युवतियों को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। उनके बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार के युवक ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया
बताया जाता है कि जयंती निवास में राजीव ने किराए पर फ्लैट ले रखा था। उसने छह अन्य दोस्तों के साथ मिल कर नववर्ष से पूर्व पार्टी करने का मन बनाया था। उसके दोस्तों ने पूर्णिया से दो डांसर को बुलाया था। वह ट्रेन से सोमवार की शाम ट्रेन से राजेन्द्र नगर जक्शन पहुंची। राजेंद्र नगर जक्शन से स्कार्पियो सवार चार युवकों ने उन्हें रिसीव किया। फिर फ्लैट पर लेकर चले गए। वहां राजीव दो अन्य दोस्तों के साथ पहले से मौजूद था। देर शाम से फ्लैट में शराब का दौर शुरू हुआ। तेज आवाज में गाना भी बजाया जा रहा था। जिस पर राजीव और उसके दोस्त युवतियों के साथ नाच रहे थे। अचानक रात लगभग डेढ़ बजे उनके फ्लैट से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी, इससे पड़ोसी परेशान हो रहे थे। पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के युवक ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया। राजीव बाहर आया तो उस युवक ने आपत्ति जताई, जो उसे नागवार गुजरा। उसने पड़ोसी युवक के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उस युवक ने पुलिस से शिकायत की।

विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा था
पटना पुलिस के पहुंचने पर फ्लैट में रहे युवक भागने लगे, लेकिन राजीव उनके हत्थे चढ़ गया। रिहा हुई युवतियों ने प्रारंभिक बयान में बताया कि उन्हें रिवॉल्वर का भय दिखा कर जबरन शराब पिलाई गई थी। इसके बाद युवकों ने उनके साथ दुष्कर्म करने के इरादे से अश्लील हरकत शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा जा रहा था। तभी पड़ोसी ने दरवाजा खटखटा दिया। इससे उनकी लाज बच गई।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version