सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ को सिनेमाघरों में बेहतरीन ओपनिंग मिली है। मॉर्निंग शोज में थिएटर्स में 45% सीटों पर दर्शक नजर आ रहे हैं। फिल्म पहले ही एडवांस बुुकिंग से 17.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ऐसे में यह सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होने वाली है।
साल 2023 में शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद ‘गदर 2’ को अब तक की सबसे तगड़ी एडवांस बुकिंग हुई है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में गुरुवार रात तक सनी देओल की फिल्म के 7,22,821 टिकटों की बिक्री हुई है। इस तरह रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 17.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। जबकि शुक्रवार को ऑन स्पॉट बुकिंग भी हो रही है। खासकर मॉर्निंग शोज में जिस तरह 45% से अधिक की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, उम्मीद यही है कि शाम और राज के शोज में यह आंकड़ा बढ़कर 65% तक पहुंच सकता है।
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ‘शोले’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन!’ की तरह ही ‘गदर: एक प्रेम कथा’ आइकॉनिक फिल्म रही है। ऐसी फिल्म, जिसको लेकर दीवानगी तब भी थी और आज भी है। लेकिन दिलचस्प है कि इनमें से सिर्फ ‘गदर’ के सीक्वल पर काम हुआ है। देशभर में ‘गदर 2’ को 3500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म का बजट 75-80 करोड़ रुपये के बीच है। यानी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करते ही ‘गदर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर ‘हिट’ का दर्जा मिल जाएगा। जिस तरह से फिल्म को रेस्पॉन्स मिला है, यह अपने पहले वीकेंड में ही 110-120 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है।