Thursday, 8 May

 इंदौर

इंदौर के जम्मू और और जोधपुर जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। यह दोनों ही फ्लाइट इंदौर से सुबह रवाना होती हैं। यह सूचना एयरलाइंस ने यात्रियों को भेजे गए मैसेज और जारी की गई एडवाइजरी में दी है। हालांकि सुबह फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलने तक कुछ यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। ऐसे में यहां पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई। वे एयरलाइंस से अपने रिफंड की मांग करने लगे और कुछ ने तो अपनी यात्रा कुछ समय बाद में करने का मन बनाते हुए टाल दी।

इंडिगो की सुबह की है दोनों उड़ानें

इंदौर से इंडिगो एयरलाइंस की सुबह के समय पर जम्मू और जोधपुर के लिए दो उड़ानें हैं। पहली जम्मू के लिए सुबह 9 बजे है जो कि दो घंटे बाद सुबह 11 बजे जम्मू पहुंचाती है। वहीं, दूसरी जोधपुर के लिए सुबह 10.40 बजे है जो कि सुबह 1 घंटा 50 मिनट बाद 12.20 बजे जोधपुर पहुंचाती है। इन दोनों ही फ्लाइट को बुधवार को कैंसिल कर दिया गया।

 यात्रियों को मिलेगा रिफंड या अगली फ्लाइट

    ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियात के तौर पर देशभर में 10 से ज्यादा एयरपोर्ट पर कई एयरलाइंस ने अपनी फ्लाइट के संचालन को कैंसिल किया है। इसमें इंदौर की भी दो फ्लाइट जम्मू और जोधपुर की प्रभावित हुई है। इसके यात्रियों को एयरलाइंस की तरफ से दो तरह की सुविधा मिल सकेगी। इसमें टिकिट कैंसिल करवाने पर जहां पूरा रिफंड मिल पाएगा तो दूसरे विकल्प के तौर पर वे इसी कंपनी की फ्लाइट बाद के समय के लिए बुक कर सकते हैं।

एयरपोर्ट पर यात्रियों की लग गई भीड़

इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह फ्लाइट से रवाना होने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच गए। असल में दोनों ही फ्लाइट के समय में 1 घंटा 40 मिनट का ही अंतर था तो ऐसे में दोनों ही फ्लाइट के यात्री लगभग एक ही समय पर एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। इसके बाद जब वे काउंटर पर पहुंचे तो वहां पर उन्हें फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी मिली। ऐसे में यात्रियों ने पहले तो दूसरी कंपनी की फ्लाइट से इन शहरों के लिए फ्लाइट टिकिट देने की मांग रखी। जिसे एयरलाइंस ने मना कर दिया। इसके बाद एयरलाइंस ने उन्हें रिफंड व अन्य नियमों की जानकारी दी।

श्रीनगर की वाया दिल्ली उड़ान भी कैंसिल

बताया गया कि इंदौर से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए भी उड़ान जाती है। श्रीनगर तक जाने के लिए जिन यात्रियों ने टिकट खरीदे थे। वे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। इंदौर से फ्लाइट रात को दिल्ली के लिए रवाना होती है और वहां से सुबह पांच बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरता है। श्रीनगर, जम्मू के अलावा लेह, चंडीगढ़,बीकानेर, जोधपुर, अमृतसर भुज और जामनगर की उड़ानें भी निरस्त हुई है,क्योकि यह शहर पाकिस्तान के सीमा के करीबी शहरों में शामिल है। एयरलाइंस कंपनियों ने गुरुवार सुबह एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल सिर्फ बुधवार की उड़ानें निरस्त की गई है। सीमावर्ती विमानतलों पर उड़ानों का संचालन बंद है। वहां जाने वाले विमान दूसरे शहरों में भी जाते है, इस कारण देश के अन्य शहरों की उड़ानें प्रभावित हुई है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version