धार
परशुराम सेना ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव महापर्व पर प्रातः 7:30 बजे राष्ट्रीय पर्व 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा मनोहर शास्त्री ने की एवं मुख्य अतिथि श्रीमती मधु मंडलोई विशिष्ठ अतिथि क्रमशः श्रीमती कृष्णा पाठक, श्रीमती प्रीति उपाध्याय एवं पार्षद दीप्ति कपिल व्यास द्वारा श्री परशुराम चौराहा पर ध्वजारोहण किया गया।
संचालन सेवा निवृत शिक्षक प्रदीप व्यास ने किया एवं आभार पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण जोशी ने माना।
इस अवसर पर आर सी सक्सेना, जे पी मामा, राधिकेश मेहता, चिकित्सक राजेश तिवारी, शिव नारायण सेन, अशोक कवीश्वर, शेष नारायण व्यास, पार्षद संजय शर्मा, प्रकाश जोशी, खेमराज पाठक, देवेंद्र तिवारी, रामानुज समाधियां , ओम पंचोली, अनिल पाठक, संतोष जोशी, पंकज उपाध्याय राजेश शर्मा, संतोष नेमा, राकेश नेमा, रितेश शर्मा, संदीप सैनी आदि समाज जनों व क्षेत्र वासियों की गरिमामयी उपस्थिति मे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में समाज सेवी सुरेश परमार का जन्मदिन भी मनाया ।
Source : Agency