Wednesday, 7 May

पंजाब
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर 7 मई को मॉक ड्रिल (अभ्यास) आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच फिरोजपुर कैंट एरिया व सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट की रिहर्सल शाम 7 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा ने दी है।

डी.सी. ने कहा कि आज शाम 7 से सवा 7 बजे तक जिले में लगे सिविल डिफेंस के सायरन की जांच की जाएगी। क्योंकि कल ब्लैकआउट मॉक ड्रिल से पहले सायरन बजेंगे तांकि लोग सायरन की आवाज सुनकर अपने घरों की लाइटें बंद कर सके। वहीं ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल कल रात 9 से साढ़े 9 बजे के दौरान की जाएगी, जिसको लेकर डी.सी. ने पैनिक ना होने की अपील की है।   

आपको बता दें कि पंजाब के जिन जिलों में कल मॉक ड्रिल की जाएगी उनकी सूची आ गई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, हलवारा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर के साथ-साथ चंडीगढ़ में भी कल सायरन बज जाएंगे और ब्लैकआउट होगा। इस दौरान लोगों को बेहद सर्तक रहने की जरुरत है। इसके साथ ही वह प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। वहीं इस दौरान लोग प्रशासन का सहयोग करें और घबराएं नहीं।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version