Tuesday, 6 May

रायपुर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री साय ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व की बधाई देते हुए समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे.

इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण हमें जीवन जीने का सही राह बताते हैं. उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है. उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है.


Source : Agency

Share.
Exit mobile version