Sunday, 11 May

रांची

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राजधानी रांची के निवारणपुर स्थित श्री राम जानकी तपोवन मंदिर के नवनिर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। इस विशेष मौके पर विधि-विधान से धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस शुभ अवसर पर राजधानीवासियों को शुभकामनायें दी। तपोवन मंदिर का नवनिर्माण कर मंदिर को बेहद भव्य और खुबसूरत बनाया जायेगा। श्री राम जानकी तपोवन मंदिर का नवनिर्माण कार्य 100 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा। इस भव्य मंदिर को बनने में तीन वर्षों का समय लगेगा। मंदिर के नवनिर्माण के लिए राजस्थान के मकराना से संगमरमर मंगाया जायेगा।

ज्ञातव्य है कि श्री राम जानकी तपोवन मंदिर 400 साल पुराना है। यह मंदिर भगवान राम के प्रति आस्था का प्रतीक है।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version