Thursday, 8 May

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवाचार के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 से उप सचिव सहकारिता सुश्री शीला दाहिमा को मंत्रालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सुश्री दाहिमा को माध्यमिक शिक्षा मंण्डल की अतिरिक्त सचिव रहते हुए किए गए नवाचार के लिए यह सम्मान प्राप्त हुआ। मण्डल में पदस्थापना के दौरान सुश्री शीला दाहिमा ने प्रेरणादायी वीडियो के माध्यम से परीक्षा की तैयारी के लिए मोटिवेशनल वीडियो बनाकर यूट्यूब और माध्यमिक शिक्षा मण्डल की वेबसाइट पर अपलोड किए, जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिली। सुश्री दाहिमा के 21 अप्रैल को भोपाल से बाहर होने के कारण उन्हें आज प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version