मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर में दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर भाजपा विधायक के पंप को निशाना बनाते हुए 2 लाख रुपए से अधिक की राशि लूट ली। भाजपा नेता साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह हैं। पंपकर्मियों ने बताया कि अपराधी बाइक सवार थे, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों की पहचान न हो सके इसके लिए अपराधी डीवीआर को भी लेकर फरार हो गये।
घटना पानापुर थाना क्षेत्र के पखनहा स्थित एनएच 28 की है। पंपकर्मियों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गई। घटना के संबंध में पेट्रोल पंपकर्मी ने बताया कि अपराधियों ने सबसे पहले नोजल मैन से पेट्रोल लिया और फिर हथियार के बल पर मैनेजर के केबिन में घुस कर लूटपाट करने लगे। अपराधी भागते-भागते सीसीटीवी का डीवीआर को लेकर भी फरार हो गये।
Source : Agency