Wednesday, 14 May


14 मई यानी बुधवार को ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है. द्वितीया तिथि आज देर रात 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगी. आज पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 2 मिनट तक शिव योग रहेगा. साथ ही आज दोपहर पहले 11 बजकर 47 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा आज रात 12 बजकर 11 मिनट पर सूर्य वृष राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए बुधवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय.

शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि- 14 मई 2025 को देर रात 2 बजकर 30 मिनट तक रहेगी.
अनुराधा नक्षत्र- 14 मई को आज दोपहर पहले 11 बजकर 47 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद ज्येष्ठा नक्षत्र लग जाएगा.
शिव योग-14 मई को पूरा दिन, पूरी रात पार कर कल सुबह 7 बजकर 2 मिनट तक.
14 मई 2025 ग्रह-गोचर- आज रात्रि के समय सूर्य और गुरु ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे.

राहुकाल का समय

दिल्ली- दोपहर 12:18 – 01:59 PM
मुंबई- दोपहर 12:35 – 02:13 PM
चंडीगढ़- दोपहर 12:19 – 02:02 PM
लखनऊ- दोपहर 12:03 – 01:44 PM
भोपाल- दोपहर 12:17 – 01:56 PM
कोलकाता- दोपहर पहले 11:33 – 01:12 PM
अहमदाबाद- दोपहर 12:36 – 02:15 PM
चेन्नई- दोपहर 12:05 – 01:41 PM

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:31 am
सूर्यास्त- शाम 7:03 pm


Source : Agency

Share.
Exit mobile version