Tuesday, 13 May

टीकमगढ़
 थाना कोतवाली जिला टीकमगढ के बहुचर्चित चिट फंड घोटाले में  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  रोहित काशवानी, अति. पु. अधी. सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल कटरे के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज के नेतृत्व में पुलिस टीम दारा एक अन्य आरोपी को पकडने में सफलता हासिल की है। एवं आरोपी रविशंकर तिवारी के भाई विनोद तिवारी को गिरफ्तार कर करीब 2.25 करोड की संपत्ति सीज की गई है। जिसमें आरोपी विनोद के नाम भोपाल में तिलकराम होटल एवं उसकी पत्नि के नाम एक फ्लैट की रजिस्ट्रियां पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी विनोद पिता तिलकराम नि. ललितपुर हाल नि. भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गणों की संपत्ति के संबंध में और जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी विनोद पर पूर्व में भी इसी तरह का अपराध थाना पिपलानी में सन 2020 में दर्ज हो चुका है । आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
 
सराहनीय कार्य – उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आनंद राज थाना प्रभारी कोतवाली, उनि० नीतेश जैन, उनि कमल पाठक, उनि आरडी कुशवाहा, उनि वीरेन्द्र परस्ते, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, आरक्षक आलोक, आरक्षक रिषी राय, आर सूरज राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version