Saturday, 10 May

भोपाल

भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात को देखते हुए ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने देशभर की मस्जिदों से एक विशेष अपील की है। बोर्ड ने कहा कि 9 मई को जुमे की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार और उसे नेस्तनाबूद करने के लिए सामूहिक दुआ कराई जा जाएगी।

बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष क़ाज़ी सैय्यद अनस अली द्वारा गुरुवार को जारी पत्र में मस्जिदों की प्रबंध समितियों और इमामों से कहा गया कि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के बाद भारत-पाक युद्ध जैसे हालात बन चुके हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि देशभर की मस्जिदों से भारत की सलामती, तरक्की और कामयाबी के लिए दुआ की जाए।

पत्र में यह भी कहा गया है कि देश की खुशहाली, अमन और स्थायित्व के लिए भी विशेष प्रार्थना की जाए। क़ाज़ी अनस अली ने मस्जिदों से राष्ट्रहित में एकजुटता दिखाने और आतंकी मानसिकता के खिलाफ मजहबी मंच से संदेश देने की अपील भी की है।

बोर्ड के अध्यक्ष क़ाज़ी सैय्यद अनस अली द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में लिखा गया है कि “पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित कायराना हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हो चुका है। अब यह समय है कि हम मस्जिदों से भारत की कामयाबी और दुश्मन की शिकस्त के लिए दुआ करें। पत्र में यह भी अपील की गई है कि मस्जिदों में नमाज के बाद भारत की खुशहाली, अमन और स्थायित्व के लिए भी विशेष दुआ मांगी जाए।

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में जोश

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। इसमें जैश और लश्कर के 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।


Source : Agency

Share.
Exit mobile version