Sunday, 4 May

वैशाली

बिहार के वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मोहम्मद शब्बीर आलम के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मोहम्मद शब्बीर आलम मस्जिद से नमाज अदा कर बाहर निकला था तभी बदमाशों ने उसे अपना निशाना बना लिया। उस पर फायरिंग की। गोली उसकी पीठ में लगी। जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका।

इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। साथ ही तोड़फोड़ और आगजनी भी की। वहीं पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


 

 


Source : Agency

Share.
Exit mobile version