पंजाब
जालंधर आ रही ट्रेन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गत दिन अत्ंयोदय एक्स्प्रेस में दोपहर के समय यात्रियों ने धुआं उठता दिखाई दिया। लोगों ने अफरा-तफरी में ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी। जैसे ही गाड़ी रुकी लोगों में भगदड़ जैसा माहौल दिखाई दिया। लोग ट्रेन से उतरकर भागने लगे। इस दौरान जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. के जवान भी नीचे उतरे और लोगों को शांति बनाने रखने के लिए कहा। वहीं ट्रेन रुकी तो स्टाफ सदस्यों ने देखा कि एक ब्रेक पैड से धुआं निकल रहा था जिसके बाद कंट्रोल और खलीलाबाद रेलवे स्टेशन को सूचना दी गई। ब्रेक बाइंडिंग को बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान गनीमत रही कि किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेन दरभंग से जालंधर आ रही थी। जब वह दोपहर करीब खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से पहले मुखलिसपुर ओवरब्रिज के नीचे पहुंची तो ट्रेन धीमी गति से चलने लगी। ट्रेन अचानक से शास्त्रीनगर इलाके के पास रूकी। ट्रेन में लगी आग को अग्निशमन यंत्र का इस्तेाल कर उठते धुएं पर काबू पाया गया। वहीं रेलवे की एक्सपर्ट टीम ने जांच की तो सामने आया कि ट्रेन का ब्रेक बाइंडिंग पूरी तरह से पहिए से चिपक गया था जिसके चलते धुआं निकल रहा था। इस दौरान नई ब्रेक बाइंडिंग लगाई गई और ट्रेन को सुरक्षित आगे के गनतव्य के लिए रवाना किया गया।
Source : Agency