भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में उठापटक और दलबदल का दौर तेजी से चल रहा है। नेताओं के साथ अब अफसर भी राजनीति में आने के लिए आतुर हैं। सरकारी नौकरी से रिटायर होते ही अफसर अपने फ्यूचर के हिसाब से दलों का चयन कर रहे हैं। चुनाव में ब्यूरोक्रेसी के अनुभवों का फायदा लेने के लिए बीजेपी ने रिटायर्ड आईएएस अफसरों को शामिल करने की तैयारी की है।
आज शाम सात बजे रिटायर्ड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में रिटायर्ड आईएएस कवीन्द्र कियावत, वेदप्रकाश शर्मा, रघुवीर श्रीवास्तव और रविन्द्र मिश्रा बीजेपी की सदस्यता लेंगे।
कवीन्द्र कियावत– कविंद्र खंडवा सीहोर में कलेक्टर और भोपाल संभाग के कमिश्नर रह चुके हैं । रिटायरमेंट के बाद से ही वे बीजेपी के लिए अनौपचारिक रूप से काम कर रहे थे।
रविन्द्र मिश्रा- 2002 बैच के आईएएस रविन्द्र मिश्रा पन्ना के कलेक्टर रह चुके हैं। उनके ऊपर एक रेप का मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद पन्ना से तबादला किया गया था।
वेद प्रकाश शर्मा- जबलपुर नगर निगम में कमिश्नर रह चुके IAS वेदप्रकाश शर्मा कांग्रेस के सीनियर लीडर और विधायक तरुण भनोट की सीट जबलपुर पश्चिम से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हुए हैं।
पूर्व न्यायधीश, पूर्व SDOP भी आज बीजेपी करेंगे जॉइन
आज भाजपा कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता लेने वालों में मंडला क्षेत्र में पदस्थ रहे पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उइके, धार जिले के सरदारपुर के रहने वाले पूर्व एसडीओपी राम सिंह मेडा, भगवानपुरा के शिशु रोग विशेषज्ञ और सिकल सेल एनीमिया को लेकर आदिवासी समाज के बीच में काम कर रहे डॉक्टर हितेश मुजाल्दे, धार जिले में युवा कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा बघेल (गंधवानी) भी आज बीजेपी में शामिल होंगी।
कांग्रेस के दो पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आज लेंगे बीजेपी की सदस्यता
खंडवा के पंधाना से कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी रहीं छाया मोरे आज बीजेपी में हो रही हैं। उनके साथ भीकनगांव क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और पार्षद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। छाया मोरे के साथ युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जायसवाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव शेख इय्यान, घाटा खेड़ी मंडलम अध्यक्ष रघुराज सिंह गोंड, पूर्व पार्षद प्रत्याशी सरफराज खान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणावत बीजेपी की सदस्यता लेंगे। जबलपुर के सिहोरा से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे खिलाड़ी सिंह आर्मो आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।