21 Dec, 2022 08:00 PM IST BY
बुधवार सुबह शुरू हुई छापेमारी अभी भी जारी है। इस सिलसिले में एनआईए पहले ही यूएपीए का मामला दर्ज कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीमें हरियाणा के सिरसा सोनीपत और झज्जर में मौजूद है। सूत्र ने कहा पाकिस्तान स्थित हैंडलर ड्रोन के माध्यम से भारत स्थित गैंगस्टरों को ड्रग्स भेज रहे हैं। हमने उनमें से कुछ की पहचान की। गोल्डी बराड़ और उनके सहयोगी रडार पर हैं। कुछ और गैंगस्टरों के सहयोगियों पर भी छापेमारी की जा रही है।