21 Dec, 2022 05:38 PM IST BY
बहरहाल समाजवादी पार्टी की सदस्य और अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि वह इस मुद्दे से स्वयं को असंबद्ध करती हैं। बीजद सांसद सिंह ने कहा कि देश में तंबाकू से होने वाली बीमारियों के पीड़ितों की संख्या कम नहीं है। करीब 40 प्रतिशत गैर संचारी बीमारियों की वजह तंबाकू ही है। उनके अनुसार रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 14 लाख युवाओं की मौत का कारण तंबाकू है और 13 आयु से 30 आयु की उम्र के 9.6 प्रतिशत लड़के और 7.4 प्रतिशत लड़कियां तंबाकू अथवा उसके उत्पाद का सेवन करते हैं।
एक अन्य अध्ययन में कहा गया है कि बॉलीवुड की फिल्में देखकर 12 आयु से 16 आयु की उम्र के किशोरों के धूम्रपान करने की आशंका 2.7 प्रतिशत अधिक होती है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा तंबाकू का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा फिल्मों में सितारों को धूम्रपान देखते हैं और प्रभावित होते हैं।