Kanwadiyon ne Kinnar ko kiya Nude:
गाजियाबाद। सावन के पवित्र महीने में भोलेबाबा के भक्त कांवड़ लिए जल चढ़ाने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों की भक्ति देखने को मिलती है, लेकिन हाल ही में गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ कांवड़ियों ने एक किन्नर को चोरी के शक में बुरी तरह पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, कांवड़ियों ने किन्नर को बुरी तरह पीटने के बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कांवड़िए फिर भी किन्नर को पीटते रहे। पुलिस ने जैसे-तैसे पीड़ित को बचाया। पुलिस का कहना है कि यह घटना गलतफहमी के चलते हुई है और चोरी की कोई बात सामने नहीं आई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित किन्नर दिल्ली का निवासी है और सिहानी गेट थाना क्षेत्र में रहता है। सोमवार रात वह मेरठ रोड स्थित घूकना कट के पास कांवड़ शिविर के आसपास घूम रहा था, तभी कांवड़ियों ने उसे शिविर में चोरी के मकसद से आने का आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़ियों ने पुलिस से ही किन्नर को छीनने की कोशिश की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने किन्नर को बचाकर थाने ले गई। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में किन्नर द्वारा चोरी के प्रयास जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। पूछताछ के बाद किन्नर को छोड़ दिया गया।
Trending
- राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट, बिजली आपूर्ति की गई बंद, इधर कच्छ में भारतीय सेना ने मार गिराए ड्रोन
- USAF के अधिकारियों की एक टीम बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंची, म्यांमार और बांग्लादेश बॉर्डर पर कुछ बड़ा होना वाला है?
- अनिल कुंबले बोले इंग्लैंड दौरे पर इसे बनाओ टीम इंडिया का कप्तान
- भारत ने कूटनीतिक और सैन्य दबाव के साथ ‘जल प्रहार’ करते हुए चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के पांच गेट खोल दिए
- तनाव के बीच पाकिस्तान को UAE ने दिखाया ठेंगा, PSL की मेजबानी से किया इनकार, PCB को बड़ा झटका
- 24 मई को एनसी क्लासिक का आयोजन बेंगलुरु में होना था, नई तारीख का ऐलान जल्द ही किया जाएगा
- कुलेश्वरी कमार से मुख्यमंत्री साय ने परिवार में शादी के लिए खरीदा पर्रा, धुकना और सुपा
- मुख्यमंत्री ने बांदकपुर में रखी देवजागेश्वरनाथ लोक की आधारशिला