3 Dec, 2022 08:15 AM IST BY
कश्मीर की बात करें तब यहां प्राचीन और एतिहासिक शंकराचार्य मंदिर पर जब जी20 लोगो को उकेरा गया तब वह देखते ही बन रहा था। श्रीनगर में जबरवन रेंज पर शंकराचार्य पहाड़ी के ऊपर स्थित शंकराचार्य मंदिर जिसे ज्येष्ठेश्वर मंदिर भी कहा जाता है वहां आने वाले आगंतुक इस बात को लेकर बहुत उत्साहित दिखे कि इस मंदिर को भी मोदीजी ने जी20 लोगो को प्रदर्शित करने के लिए चुना है। श्रीनगर में श्रद्धालुओं ने कहा कि सरकार के इस फैसले से यहां आने वाले पर्यटक बड़ी संख्या में इस प्राचीन मंदिर की ओर आकर्षित होने वाले हैं। जी20 लोगो दर्शाने से पहले शंकराचार्य मंदिर की खूब साजसज्जा भी की गई है जोकि सभी को भा रही है। यहां पर लोग सेल्फी लेते भी देखे जा रहे हैं।