मुंबई । भारत में बेहद अमीर लोगों की संख्या पिछले साल 7.5 प्रतिशत गिरकर 12,069 पर आ गई है, लेकिन अगले पांच साल में इसके बढ़कर 19,119 हो जाने की संभावना है। बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि तीन करोड़ डॉलर से अधिक की हैसियत रखने वाले बेहद अमीर भारतीयों की संख्या वर्ष 2022 में 12,069 रही। यह वर्ष 2021 की तुलना में 7.5 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। हालांकि, द वेल्थ रिपोर्ट 2023 में कहा कि देश में बेहद अमीर लोगों की संख्या 2027 तक बढ़कर 19,119 हो जाने की संभावना है। वहीं देश में अरबपतियों की संख्या अगले पांच वर्षों तक 195 तक पहुंचने की उम्मीद है। वर्ष 2022 में अरबपति भारतीयों की संख्या बढ़कर 161 हो गई, जबकि 2021 में इनकी संख्या 145 रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 10 लाख डॉलर से अधिक संपत्ति वाले अमीर लोगों की संख्या बढ़कर पिछले साल 7,97,714 हो गई जबकि 2021 में इनकी संख्या 7,63,674 थी। अगले पांच साल में इस संख्या के बढ़कर 16,57,272 हो जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट कहती है कि वर्ष 2022 में वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनवान लोगों की संख्या में 3.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जबकि इसके एक साल पहले 2021 में इनकी संख्या 9.3 प्रतिशत बढ़ी थी। पिछले साल भू-राजनीतिक अनिश्चितता रहने और आर्थिक मंदी के दुष्प्रभावों ने बेहद अमीर लोगों के लिए संपत्ति खड़ी करने के अवसरों पर असर डाला।
Get all latest News in Hindi related to politics, sports, entertainment, technology and educati etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and internatial news in Hindi. Follow us Google news for latest Hindi News and Natial news updates.