| Updated on 16 May, 2023 06:15 PM IST
जगदलपुर
जनपद पंचायत बकावण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत छिदगांव के ग्राम ढूरकाठोंगा में ग्रामीण दलसाय मंगलवार की सुबह अपने दैनिक उपयोग हेतु जंगल में लड़की लेने गया हुआ था। लकड़ी के लिए ग्रामीण दलसाय जब सुखा लकड़ी काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था, इसी दौरान पेड़ का एक डंगाल टूटकर उसके ऊपर गिर गया जिसमें फंस फंसकर ग्रामीण दलसाय की मौत हो गई। स्थानिय ग्रामीणों ने दलसाय के शव को पेड़ पर लटका हुआ देखने के बाद पुलिस एवं ग्राम पंचायत को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्ट के लिए मेकॉज भेज दिया है।
:
Get all latest News in Hindi (हिंदी समाचार) related to politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and MP News in Hindi. Follow us on Google news for latest Hindi News and National news updates.