भोपाल
जिले में 2249 पोलिंग बूथ
ज्यादातर बसें स्कूल व कालेज की
जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने वाहनों को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बस संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। 694 वाहनों के बेड़े में ज्यादातर बसें स्कूल व कालेजों की हैं। इसके साथ शहर की सड़कों पर चल रही बीसीएलएल की 368 बसों में से 150 को भी अधिग्रहित जाएगा। इन बसों के अधिग्रहण से यात्रियों को परेशानी न हो, इसके लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है।
प्रोटोकाल के अनुसार दिए जाएंगे वाहन
चुनाव कार्य में लगे 185 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 आरओ और एआरओ, 18 मास्टर ट्रेनर और आब्जर्वर को गाड़ियां उपलब्ध कराई जाएंगी। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गए आब्जर्वर को पहले से वाहन उपलब्ध कराए दिए गए हैं। वे बुधवार को भोपाल पहुंचेंगे। उन्हें भी उनके प्रोटोकॉल के हिसाब से इनोवा कार उपलब्ध कराई जाएगी। इस तरह की गाड़ियों को किराए पर लिया जाएगा।
बैठक लेकर दिए स्कूल-कालेज संचालकों को निर्देश
परिवहन विभाग ने त्योहार के मद्देनजर विभिन्न रूट पर चलने वाली यात्री बसों को अधिग्रहित नहीं किया है। स्कूल-कालेज के अलावा टूरिस्ट बसों से आवश्यकता की पूर्ति की जाएगी। बता दें विभाग ने स्कूल-कालेज संचालकों की बैठक लेकर उन्हें बसों के अधिग्रहण की जानकारी दी है। नेहरू स्टेडियम में अलग-अलग चिन्हित स्पाट पर बसें खड़ी कराई जाएगी।
: