| Updated on 19 Sep, 2023 06:20 PM IST
मोगा
जिला मोगा के ब्लॉक अजीतवाल के कांग्रेस अध्यक्ष गांव डाला के नंबरदार बलजिंदर सिंह बल्ली डाला की हुई हत्या के मामले में बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए गैंगस्टर अर्श डल्ला ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने पोस्ट में लिखा कि आज जो गांव डाला में सरपंच बलजिंदर सिंह बल्ली की हत्या हुई है वह उसने करवाई है क्योंकि उसे इस रास्ते पर ले जाने वाली उसके गांव की ही सियासत थी। अर्श डाला ने फेसबुक पोस्ट में यह आरोप लगाया कि बल्ली ने उसका भविष्य खराब किया और उसे गैंगस्टर बनने पर मजबूर किया। इसलिए बदला लेने के लिए ही उसने ये हत्या करवाई है।
आपको बता दें कि जिला मोगा के ब्लॉक अजीतवाल के कांग्रेस अध्यक्ष गांव डाला के नंबरदार बलजिंदर सिंह बल्ली डाला (45) की दिनदहाड़े हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।। बलजिंदर सिंह को एक परिचित ने फोन कर कहा कि उन्हें कुछ जरूरी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने हैं और इसी के तहत हमलावर बहाने से मोटरसाइकिल पर आए। हस्ताक्षर करवाते हुए उनके घर में प्रवेश किया। बलजिंदर सिंह अपने घर पर बाल कटवा रहे थे तभी हमलावरों ने 12 बोर की बंदूक से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
: