हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज को भला कौन नहीं जानता। एक्टर दिग्गज अभिनेता होने के साथ-साथ अपनी दमदार फिल्मों के लिए भी काफी मशहूर हैं। टॉम क्रूज के चाहने वाले सिर्फ विदेश में ही नहीं भारत में भी लाखों हैं। एक्टर इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में लगातर बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में टॉम दमदार एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच टॉम क्रूज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। टॉम क्रूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। वायरल हो रहे वीडियो में टॉम क्रूज खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को यकीन हो जाएगा कि ये वीएफएक्स नहीं हैं। खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने वाले टॉम क्रूज जल्द ही अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज के सातवें पार्ट में नजर आने वाले हैं। ये वीडियो फिल्म की शूटिंग के दौरान का ही एक इळर वीडियो हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंची सी पहाड़ी पर शूटिंग का सेट लगा हुआ है। नीचे देखने पर पता चल रहा है कि ये काफी ज्यादा ऊंचा है। ये वीडियो काफी रोमांचक है। वीडियो में एक्टर सेफ्टी के साथ बाईक को ऊंचाई से नीचे गिरते हुए स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरूआत वॉइस ओवर के साथ होती है, यह अब तक की सबसे खतरनाक चीज है जिसे हमने कभी ट्राई नहीं किया है। हम एक चट्टान से बेस जंप में मोटरसाइकिल की छलांग लगने वाले हैं मैं बचपन से ही ऐसा करना चाहता था। वीडियो में निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वैरी भी एक्टर के साथ स्टंट फिल्माते हुए नजर आ रहे हैं। ये स्टंट एक्सपर्ट्स की निगरानी में शूट किया जा रहा है। लेकिन इसे देखने के बाद एक बात तो साफ है कि फैंस को इस फिल्म में कहानी जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलने वाले हैं।