Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. यह फिल्म 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनने की राह पर है. सबसे बड़ी बात यह है कि एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा (Ahaan Panday and Aneet Padda) की इस पहली ही फिल्म ने रिलीज़ के सिर्फ चार दिनों के अंदर 100 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म की कमाई कैसी रही?
‘सैकनिल्क’ (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने अपने पहले सोमवार को भी शानदार कमाई करते हुए ₹22.50 करोड़ बटोरे. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई ₹105.75 करोड़ हो गई है.
- सोमवार की कमाई में थोड़ी गिरावट ज़रूर देखी गई, लेकिन इसका फिल्म की तूफ़ानी रफ़्तार पर कोई खास असर नहीं पड़ा.
- फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार को) ₹21.5 करोड़ की ज़बरदस्त ओपनिंग की थी.
- रविवार को तो फिल्म ने कमाल ही कर दिया और ₹35.75 करोड़ कमाए, जो अब तक एक दिन में इसकी सबसे ज़्यादा कमाई है.
- ₹105.75 करोड़ की कमाई के साथ ‘सैयारा’ ने अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ (कुल कमाई लगभग ₹92 करोड़) और सनी देओल की ‘जाट’ (कुल कमाई ₹88 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है.
- यह फिल्म इस साल के टॉप 5 सबसे बड़े ओपनिंग वीकेंड में से एक बन गई है और अब तक 2025 की सातवीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
फिल्म के बारे में कुछ खास बातें
यह फिल्म यश राज फिल्म्स (Yash Raj Films) के बैनर तले बनी है. फिल्म की कहानी प्यार, बिछड़ने के ग़म और दिल टूटने के अहसास को बहुत इमोशनल तरीके से दिखाती है. फिल्म में डेब्यू करने वाले अहान पांडे ने एक स्ट्रगलिंग म्यूजिशियन (कृष कपूर) का किरदार निभाया है. वहीं, अनीत पड्डा ने एक युवा लेखिका (वाणी बत्रा) का रोल किया है, जिसे कम उम्र में ही अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है.
फिल्म के शानदार संगीत, इमोशनल कहानी और दोनों नए एक्टर्स की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों, खासकर जेन-ज़ी (Gen-Z) युवाओं के बीच धूम मचा दी है.
कुल मिलाकर बात यह है कि…
मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. अहान पांडे और अनीत पड्डा जैसे नए चेहरों वाली इस फिल्म ने रिलीज़ के सिर्फ चार दिनों में ₹105.75 करोड़ कमाकर साबित कर दिया है कि एक अच्छी कहानी और दमदार परफॉरमेंस हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती है.

