आलिया भट्ट ने 2012 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी पहली ही फिल्म से वो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. फिल्मों के अलावा आलिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में थीं. हालांकि उन्होंने अपने फैंस को तब हैरान कर दिया, जब इस साल उन्होंने रणबीर के साथ शादी के बाद अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की. अब आलिया ने बताया है कि उन्होंने इतनी जल्दी शादी करने का फैसला क्यों किया.
‘कभी शादी के बारे में नहीं करती थी बात’
19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने वाली आलिया अब एक प्रोड्यूसर वाइफ और जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अभी 30 साल की भी नहीं हुई हैं और उन्होंने लगभग सभी अचीवमेंट्स हासिल कर ली हैं. ऐसे में हाल ही में एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर कहती हैं, ‘मैं सोचती थी कि मैं बहुत देर से शादी करूंगी.
What are your top ten favorite movies?
मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी शादी करूंगी. मैं उन यंग लड़कियों में से एक थी, जिन्होंने शादी के बारे में कभी बात नहीं की थी, पर जब आपको प्यार होता है, तो यह बिल्कुल अलग होता है. आप अपनी लाइफ के दूसरे फेज में जाना चाहते हैं. मेरे केस में जब मुझे रणबीर से प्यार हुआ था, तो ये बहुत ‘नेचुरली हुआ.’
मैं रणबीर को पाने की साजिश नहीं कर रही थीं
आलिया ने हमेशा ही ये कहा था कि रणबीर कपूर पर उनको कश है और वह कई इंटरव्यूज में उनसे शादी करने की इच्छा भी जाहिर कर चुकी थी. इस बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, ‘मैं इसे हमेशा एक फैन गर्ल की तरह कहती थी. मैं रणबीर का पीछा नहीं कर रही थी या फिर यह नहीं सोच रही थी कि मैं रणबीर को पाने की साजिश कैसे कर सकती हूं. इनमें से कुछ भी नही हुआ था
हमेशा से करना चाहती थीं भंसाली के साथ काम
इस साल की शुरुआत में आलिया ने भंसाली की फिल्म गूगबाई काठियावाड़ी में काम किया और ये फिल्म सुपरहिट रही. भंसाली के साथ काम करना आलिया का सपना था. वह कहती है, “जब मैंने फिल्मी दुनिया ज्वाइन की, तो मुझे समझ यह थी कि संजय लीला भंसाली उन एक्टर्स के साथ काम करते हैं, जो अपने करियर में सक्सेसफुल होते हैं. मैं हमेशा सोचती थी कि एक दिन मैं भी उनके साथ काम करूंगी: