मुंबई: सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai Song) का पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है ‘केटी को’ (keti Ko), जिसमें चारों दिग्गज स्टार्स अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और डैनी डेन्जोंगपा मिलकर डांस फ्लोर पर धमाल मचाल रहे हैं।
ये गाना ज्यादातर अमिताभ, अनुपम और डैनी के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अनुपम को उनके ‘प्यार’ की तरह नाचकर परेशान करते हैं। गाने में ये भी एक दूसरे के साथ मूव्स मैच करते हुए स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं, साथ ही पारंपरिक नेपाली टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
‘केटी को ‘को नकाश अजीज ने गाया है, संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने दिए हैं। गाने में मुख्य गायक राजीव सुंदरसन, सुहास सावंत, अरुण कामथ भी शामिल हुए हैं।
फिल्म की कहानी
‘ऊंचाई’ चार दोस्तों की कहानी है जो जिंदगी के हर उतार चढ़ाव में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। जैसा कि ट्रेलर में देखने को मिल रहा है डैनी का किरदार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने की इच्छा रखता है मगर उससे पहले उसकी मृत्यु हो जाती है। इसके बाद उसके मिलकर अपने दोस्त के अधूरे सपने को पूरा करने की ठानते हैं। फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा भी हैं।