HomeEntertainment News

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ को लेकर आया अपडेट..

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ को लेकर आया अपडेट..



बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन आज-कल अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अजय के दमदार अभिनय के फैंस दीवाने हैं। ‘दृश्यम 2’ की सफलता के बाद अब अजय फिल्म ‘भोला’ की रिलीज के लिए तैयार बैठे हैं। ऑडियंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है। अजय की फिल्म ‘सिंघम’ और’ सिंघम रिटर्न्स’ भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर चुकी है। अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय स्टारर ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया है।

 

हाल ही में, मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट को लेकर फैंस को बड़ा अपडेट दिया है। तरण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अगले साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गौरतलब है कि  रोहित शेट्टी  इस फिल्म की फ्रेंचाइजी के पिछले दोनों पार्ट्स ने यानी की  ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम बुलंद किया था। ऑडियंस ने भी इस फिल्म को अपना खूब प्यार दिया था। फिल्म के पिछले दोनों पार्ट्स के हिट होने के बाद अब दर्शकों को इसके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतजार है।

तरण आदर्श ने अपने इस पोस्ट में रिलीज डेट के साथ-साथ शूटिंग को लेकर भी काफी जानकारी फैंस संग साझा की है। इस जानकारी में बताया गया है कि इस साल जुलाई महीने के अंत में रोहित और अजय की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। तरण के इस लेटेस्ट अपडेट ने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है।

इस हालिया अपडेट पर फैंस अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फाइनली वो दिन आ ही गया। एक और धमाकेदार फिल्म देखने को मिलेगा।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रोहित और अजय की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है।’ एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘फिल्म रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।’ बता दें कि फैंस अजय को बाजीराव सिंघम के किरदार में देखना काफी पसंद करते हैं, ऐसे में उन्हें इस फिल्म का काफी इंतजार रहा है।



Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news Hollywood, Televisi News in Hindi Nishpaksh Mat. Follow us Google news for latest Entertainment News and updates.


google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...