सोशल मीडिया पर इस वेकेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने अपनी लेडी गैंग के साथ खूब मस्ती भी की थीं। इस दौरान एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। शेयर की गई फोटोज में एक्ट्रेस बोल्ड लुक में नजर आई थी, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया गया।शिरीन ने ये हैं मोहब्बतें’ में ‘सिम्मी’ का किरदार निभाया था और घर-घर अपनी पहचान बनाई। बता दें, एक्ट्रेस के करीब दो साल बाद पर्दे पर वापसी की है। इस शो से पहले वह ‘बहुत प्यार करते’ में नजर आई थी। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि- मुझे बहुत प्यार करते हैं शो के जरिए लगभग दो साल बाद टीवी पर वापसी करते हुए मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पेंडेमिक, लॉकडाउन और मेरी शादी के चलते मैंने लगभग दो साल का ब्रेक ले लिया था।मैं चाहती थी कि शादी के बाद मैं अपने नए परिवार और पति को अपना समय दे सकूं, लेकिन अब दोबारा मैं छोटे परदे पर लौटते हुए बहुत ज्यादा खुश हूं।