5 Mar, 2023 02:00 PM IST BY
अलीबाबा दास्तान एक काबुल में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री तुनिशा शर्मा सुसाइड केस मामले में अभिनेत्री के को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से शीजान जेल में बंद थे। अब करीब तीन महीने के बाद शीजान को राहत मिली है और कोर्ट ने उनको जमानत दे दी है। आज शीजान की रिहाई हो गई है। बाहर आते ही शीजान ने सबसे पहले अपनी बहनों को गले लगाया है।
Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news Hollywood, Televisi News in Hindi Nishpaksh Mat. Follow us Google news for latest Entertainment News and updates.