मुंबई: हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने दूसरी सुहागिनों की ही तरह करवाचौथ का त्योहार मनाया और पति वीर साहू के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज काफी प्यार मिलता नजर आया। इस बीच उनका एक और वीडियो (Sapna Choudhary Video) सामने आया है, जिसमें वो अपने किलर डांस मूव्स से फैंस को घायल कर रही हैं।
एक्ट्रेस और डांसर सपना चौधरी का एक हरियाणवी गाना भी हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसका नाम है ‘नाचो नाचो’ (Nachho Nachho), जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता नजर आ रहा है। दर्शक इस गाने पर अपना प्यार बरसा ही रहे थे कि उन्होंने एक लेटेस्ट वीडियो भी साझा कर दिया है। इसमें डांसर काले रंग की सूट में स्वैग दिखाती नजर आ रही हैं। उन्होंने कुछ ही समय पहले इस वीडियो को शेयर किया है।
काली सूट और काले चश्में के साथ उन्होंने बालों में ब्रेड बना रखे हैं। इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में ‘आंख मारे’ गाने का हरियाणवी वर्जन सुना जा सकता है। फैंस उनकी इस अदा पर एक बार फिर घायल होते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने उनके अंदाज को देखते हुए लिखा, ‘कतई जहर मैडम।’ जबकि दूसरे ने लिखा, ‘नंबर 1 छोरी।’