बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर समेत कई कलाकार मार्वल फ्रेंचाइजी इंटरनेशनल फिल्म को अपनी आवाज देने जा रहे हैं। ‘मार्वल्स वेस्टलैंडर्स’ के हिंदी वर्जन में सैफ अली खान, करीना कपूर खान के अलावा व्रजेश हिरजी, शरद केलकर, आशीष विद्यार्थी, जयदीप अहलावत, मिथिला पालकर, प्राजक्ता कोली, यशस्विनी दयामा जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे अपनी आवाज देंगे। करीना कपूर जहां ब्लैक विडो (हेलेन ब्लैक) के किरदार को अपनी आवाज दे रही है, तो वहीं सैफ स्टार-लॉर्ड के किरदार को आवाज देंगे। 28 जून, 2023 को ‘मार्वल के वेस्टलैंडर्स: स्टार-लॉर्ड’ का पहला एपिसोड आॅडिबल पर रिलीज होगा। सीरीज में 10 एपिसोड होंगे।
Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.