मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का ‘काला चश्मा’ (Kala Chashma) गाना सालों बाद भी फैंस के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। इस गाने पर कई वीडियोज देखने को मिले, जिसमें लोगों ने धमाकेदार डांस किया।
इंडियन क्रिकेट टीम ने भी अपने चेंजिंग रूम में इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए वीडियो साझा किया। अब बॉलीवुड सेलेब्स पर भी इस गाने का खुमार चढ़ा हुआ है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के बाद अब रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने भी अपने गैंग के साथ मजेदार वीडियो शेयर किया है।
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने गैंग के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रितेश, उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा, आशीष चौधरी, समिता बंगार्गी, जेनिफर विंगेट, शब्बीर अहलूवालिया, कांची कौल और मुश्ताक शेख नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत रितेश और मुश्ताक के डांस से होती है, फिर पूरे ग्रुप को देखा सकता है। सभी ने व्हाइट आउटफिट पहन रखा है आंखों पर ‘काला चश्मा’ भी है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब धूम मचा रहा है। इंस्टाग्राम वर्ल्ड में इसे 4.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। वीडियो देखने के बाद गाने के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘सुपर्ब’ साथ ही रितेश देशमुख को टैग भी किया। वैसे ये पहली बार नहीं है जब रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के इंस्टाग्राम रील्स वायरल हो रहे हैं। इससे पहले भी कई बार उन्हें तहलका मचाते हुए देखा जा चुका है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, दोनों फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन शाद अली कर रहे हैं।