HomeEntertainment News

जानें कैसे होता है ऑस्कर अवॉर्ड के विजेता का चयन? कब होती है वोटिंग? कौन करता है वोट?

जानें कैसे होता है ऑस्कर अवॉर्ड के विजेता का चयन? कब होती है वोटिंग? कौन करता है वोट?



How Oscars Winners Are Decided: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड ‘ऑस्कर्स’ एंटरटेनमेंट जगत में सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है।

आज ऑस्कर अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई है और इसमें भारत ने भी दो अवॉर्ड जीते है। लॉस एंजलिस में हुए इस शो में फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला है और ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है।

कैसे होता है ऑस्कर अवॉर्ड के विजेता का चयन?

अवॉर्ड जीतने के बाद हर किसी के मन में ये सवाल जरूर आता है कि आखिर कैसे इन अवॉर्ड्स में विजेताओं का चुनाव होता है, कैसे किसी भी नॉमिनेशन का विनर तक का सफर तय होता है।

साथ ही ऑस्कर अवॉर्डस में विनर डिसाइड करने के लिए वोटिंग की मदद कैसे ली जाती है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में विजेताओं का चुनाव होता है।

कौन करता है वोट?

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में लगभग 10,000 से अधिक सदस्य हैं, जो 17 ब्रांचों में बंटे हुए हैं। साथ ही इन सभी अकादमी सदस्यों को फिल्म बिजनेस में किसी न किसी तरह इनवॉल्व होना होता है।

इसमें सिर्फ इंडस्ट्री से जुड़े लोग हों ये भी जरूरी नहीं इसमें मैनेजर्स, एक्जीक्यूटिव और पब्लिक रिलेशन के प्रोफेशनल भी शामिल हो सकते हैं।

हालांकि नॉमिनेशन ज्यादातर संबंधित शाखा के सदस्यों द्वारा तय किए जाते हैं, उदाहरण के लिए निर्देशकों ने निर्देशकों को नॉमिनेट किया, लेकिन बेस्ट फिल्म के लिए सभी सदस्य वोट कर सकते हैं।

एक बार नॉमिनेशन डिसाइड हो जाने के बाद, सभी सदस्य किसी भी सेक्शन में वोट दे सकते हैं। इतने सालों से अकादमी ने अपनी सदस्यता में विविधता लाने के लिए कदम उठाए हैं।

कब होती है वोटिंग?

साथ ही अवॉर्ड फंक्शन से कुछ दिन पहले मतदान होता है – 2023 में, मतदान 2 मार्च को शुरू हुआ और 7 मार्च को समाप्त हुआ। साथ ही ये प्रक्रिया ऑस्कर अवॉर्ड्स से पांच दिन पहले खत्म कर ली गई थी।

कैसे डाले जाते हैं वोट?

इसके साथ ही विनर चुनने के लिए वोटिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाता है, जिससे इसमें कोई भी गड़बड़ की गुंजाइश न रहे।

आमतौर पर सभी कैटेगरी के लिए प्रक्रिया सिंपल होती है, जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले वही विजेता बना, लेकिन बेस्ट फिल्म के चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है।

बेस्ट फिल्म के लिए रैंक में वोटिंग होती है, जिस नॉमिनी को पहले रैंक पर 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलते हैं उसे ही विजेता घोषित किया जाता है।

अगर कोई फिल्म उस सीमा को पूरा नहीं करती है, तो सबसे कम पहले स्थान वाले वोटों को हटा दिया जाता है – जिन लोगों ने उस फिल्म को पहले स्थान दिया था, उनके वोट उनकी दूसरी पसंद में स्थानांतरित हो जाएंगे और यह तब तक चलता रहता है जब तक कि कोई फिल्म बहुमत हासिल नहीं कर लेती है।




Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat.Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.


google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...