HomeEntertainment News

89 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्‍टर जॉन एनिस्‍टन का निधन

89 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्‍टर जॉन एनिस्‍टन का निधन




हॉलीवुड एक्ट्रेस और ‘फ्रेंड्स’ सीरियल फेम जेनिफर एनिस्टन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता और एक्टर जॉन एंथनी एनिस्टन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेनिफर टीवी शो ‘फ्रेंड्स’ में रेचल ग्रीन के किरदार से पॉपुलर हुई थीं। एक्‍ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पिता के निधन की खबर देते हुए एक इमोशनल पोस्‍ट किया है। जेनिफर ने बताया कि 11 नवंबर को उन्‍होंने अपने पिता को खो दिया। एक्‍ट्रेस ने दिवंगत पिता के साथ अपनी कई तस्‍वीरें भी शेयर की हैं।

Jennifer Aniston ने तस्‍वीरें शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे प्‍यारे पापा… जॉन एंथोनी एनिस्टन। आप दुनिया के उन सबसे खूबसूरत इंसान में से एक थे, जिन्हें मैंने कभी जाना है। मैं बहुत आभारी हूं कि आप इस दुनिया से बड़ी शांति से और बिना किसी दर्द के स्वर्ग में चले गए। 11/11 यह नंबर हमेशा मेरे लिए अब अधिक मायने रखेगा। मैं अपने आखिरी वक्‍त तक आपसे प्यार करती रहूंगी।’

गैल गैडोत भी दुख की घड़ी में दिखीं साथ
जेनिफर एनिस्‍टन ने अपने इमोशनल नोट में दिल टूटने वाला इमोजी भी डाला है। जेनिफर के फैंस उनके इस पोस्‍ट पर जॉन की आत्‍मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं। जेनिफर के कई दोस्‍तों ने भी उनके पोस्‍ट पर कॉमेंट किया है। ‘वंडर वुमन’ फेम गैल गैडोट ने भी इस पर रिएक्‍ट किया है। जबकि एक्टर रोव लॉवे ने लिखा है कि वह दुख की इस घड़ी में एक्‍ट्रेस के लिए ढेर सारा प्‍यार भेज रहे हैं।

जेनिफर के पापा ने की थी दो शादियां
जेनिफर के पिता John Aniston खुद भी एक बहुत ही मशहूर एक्टर थे। वह एनबीसी के ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ में अपने किरदार विक्टर किरियाकिस के लिए पहचाने जाते थे। जेनिफर तब 10 साल की थीं, जब उनके पिता और मां नैन्‍सी डॉव ने अलग होने का फैसला किया था। साल 2016 में जेनिफर की मां का निधन हो गया। जेनिफर के अलावा जॉन का एक बेटा भी है। जॉन ने शेरी रूनी से दूसरी शादी की थी, जिससे उन्‍हें बेटा अलेक्‍जेंडर हुआ।

इन किरदारों ने जॉन एनिस्‍टन को दी थी पॉपुलैरिटी
जॉन एनिस्‍टन ने साल 1962 में 87वें प्रीसिंक्ट के साथ करियर की शुरुआत की थी और कई टीवी शोज में दिखाई दिए। वह ‘मिशन: इम्पॉसिबल’, ‘गिलमोर गर्ल्स’, ‘द वेस्ट विंग’ और ‘मैड मेन’ में अपने किरदार के खूब सराहे गए। इसी साल 2022 की शुरुआत में जॉन को डेटाइम एमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था।




Get Bollywood News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on Hollywood, Television News in Hindi on Nishpaksh Mat. Follow us on Google news for latest Entertainment News and updates.


google news

RECOMMENDED FOR YOU

Loading...